ग्रामणो के सहयोग द्वारा गौ माता के लिए बोरिंग का मुहूर्त

 आज अपने #धानता गांव में गौ माता के लिए बोरिंग का मुहुर्त सेंधोई माता मंदिर परिसर के पास सरपंच श्री गोमाराम जी देवासी, श्री रूपपुरीजी महाराज, दीपक दवे, विक्रम जैन, अशोक प्रजापत, हरीश दर्जी तथा सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।

यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥

गौ माता का आर्शीवाद सदा सब पर बना रहे।
।। जय गोमाता ।। जय गोपाल ।।













Comments

Popular posts from this blog