युवाओ का बढ़ाया हौसला
तुलसारामजी पुरोहित BDO साहब ने कुछ पल आकर युवाओ का हौसला बढ़ाया ओर साथ ही ये भी बताया कि अधिक से अधिक संख्या में वरक्षारोपण करे और प्राचीन संस्कृति को अपनाए ! एक दूसरे से हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़कर राम राम कहे ! ये ही हमारी संस्कृति है ! इसी बीच श्रीश्याम जी खीचड़,लादूराम जी भादू श्रीआशुरामजी खीचड़,श्री गोमरामजी देवासी, श्री दिनेश जी चौधरी ने भी में अपने अपने मत दिए ओर युवाओ का हौसला बुलन्द किया !






Comments
Post a Comment