भावभरा आमंत्रण एक शाम गौ माता के नाम अरणाय गांव
अरणाय गांव के श्री गौ सेवा समिति में एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या आयोजित होगी। एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन रविवार १७-१०-२०२१ रात्रि 8 बजे अरणाय गांव के श्री गौ सेवा समिति में समस्त ग्रामवासी व गाै भक्तों द्वारा रखी गई है। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं। इसमें गौ भक्त ओमजी मुंडेल डिगरांना नागौर एन्ड पार्टी, नीता नायक एन्ड पार्टी और मंच संचालक मीठालाल जांगिड़ भीनमाल द्वारा नवीनतम झांकियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। !! जय गौमाता जय गोपाल !!