Posts

Showing posts from July, 2020

आज का दिन हमारे लिए सबसे खास रहा

सेंधोइ माता मंदिर प्रांगण में नए टांके एवं गार्डन का सुभारम्भ

Image
सेंधोई माता मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जो कि आप सब 36  कॉम के जन सहयोग एव  महादेव ग्रुप के नेतृत्व मे बहुत ही शानदार काम हो रहा है परिसर में गार्डन,वृक्षारोपण,खेल मैदान,पानी के लिए बोरिंग करवाना आदि ऐसी अनेकों इच्छाए भक्तों के मन मैं है जो की आप सब के आर्थिक सहयोग से ही संभव है ! आप  सभी दानदाताओं का  खूब-खूब आभार और भी आप  सभी अधिक  से अधिक सहयोग करावे ताकि        महादेव ग्रुप एव गाव के अन्य सभी सेवादाताओं को  गाव में नवाचार करने की प्रेरणा मिलती रहे तथा गांव का भी गौरव बढे !  

सेंधोइ माता मंदिर प्रांगण में गार्डन के लिए साफ-सफाई

Image
सेंधोइ माता मंदिर के पवित्र प्रांगण में गार्डन के लिए पुरे ग्राउंड में सफाई का कार्य महादेव ग्रुप की टीम व् गांव वालो ने अहम भूमिका निभाई !                                          ---------------------------- Work Date 25-07-2020 ------------------------

सेंधोई माता मंदिर आश्रम में पौधारोपण

Image
   सबके सहयोग से आज सेंधोई माता मंदिर में व्रक्षारोपण किया गया  ------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- महादेव ग्रुप धानता द्वारा आज सेंधोई माता मंदिर आश्रम में पौधारोपण किया गया इसी के साथ महादेव ग्रुप के सदस्य - हरीश कुमार, संजय सोनी, विक्रम जैन, भावेश दर्जी, अनिल सोनी, नवीन दर्जी, धवल, कैलाश, कमलेश दर्जी, गोपाल, कमलेश, हरसन दर्जी, दिनेश आदि ने अपना योगदान दिया ! महादेव ग्रुप के एडमिन अशोक प्रजापत ने सभी मेम्बर सहयोगियों  का खूब खूब अभिनन्दन आभार प्रकट किया ! ओर साथ ही साथ सभी लोगो को एक संदेश दिया कि एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्ष्ण में अपना योगदान देवे ! ----------------------------------------------- Work Date-12/07/2020 -------------------------------------------------------------------