Posts
Showing posts from July, 2020
सेंधोइ माता मंदिर प्रांगण में नए टांके एवं गार्डन का सुभारम्भ
- Get link
- X
- Other Apps
सेंधोई माता मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जो कि आप सब 36 कॉम के जन सहयोग एव महादेव ग्रुप के नेतृत्व मे बहुत ही शानदार काम हो रहा है परिसर में गार्डन,वृक्षारोपण,खेल मैदान,पानी के लिए बोरिंग करवाना आदि ऐसी अनेकों इच्छाए भक्तों के मन मैं है जो की आप सब के आर्थिक सहयोग से ही संभव है ! आप सभी दानदाताओं का खूब-खूब आभार और भी आप सभी अधिक से अधिक सहयोग करावे ताकि महादेव ग्रुप एव गाव के अन्य सभी सेवादाताओं को गाव में नवाचार करने की प्रेरणा मिलती रहे तथा गांव का भी गौरव बढे !
सेंधोई माता मंदिर आश्रम में पौधारोपण
- Get link
- X
- Other Apps
सबके सहयोग से आज सेंधोई माता मंदिर में व्रक्षारोपण किया गया ------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- महादेव ग्रुप धानता द्वारा आज सेंधोई माता मंदिर आश्रम में पौधारोपण किया गया इसी के साथ महादेव ग्रुप के सदस्य - हरीश कुमार, संजय सोनी, विक्रम जैन, भावेश दर्जी, अनिल सोनी, नवीन दर्जी, धवल, कैलाश, कमलेश दर्जी, गोपाल, कमलेश, हरसन दर्जी, दिनेश आदि ने अपना योगदान दिया ! महादेव ग्रुप के एडमिन अशोक प्रजापत ने सभी मेम्बर सहयोगियों का खूब खूब अभिनन्दन आभार प्रकट किया ! ओर साथ ही साथ सभी लोगो को एक संदेश दिया कि एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्ष्ण में अपना योगदान देवे ! ----------------------------------------------- Work Date-12/07/2020 -------------------------------------------------------------------