लोकडाउन में भूखे व प्यासे पशुओं के लिए लड्डु व चारे का इंतजाम...
Covid-19 : लोकडाउन में भूखे व प्यासे पशुओं के लिए लड्डु व चारे का इंतजाम... इस लोकडाऊन के चलते सबसे ज्यादा भूखे व प्यासे है तो वो है पशु । इसके चलते हमारे ग्रुप द्वारा जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक हम पशुओं को भूखा व प्यासा नही रखेंगे । गोरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है।। अतः आपसे भी निवेदन है कि आप भी जहां पशु दिखे तो उनके चारे का ओर पानी का इंतज़ाम जरूर करावे ! सुना है उसने खरीद लिया है करोड़ो का घर शहर में ! मगर आंगन दिखाने आज भी वो बच्चो को गांव लाता है !! ♕♛ Admin : 【"Mahadev_Group" Dhanta】